चप्पल-स्विमसूट पर लगाई भगवान गणेश की फोटो [Photo of Lord Ganesha placed on slippers and swimsuit]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट का हुआ विरोध हुआ तो प्रोडक्ट हटाए

न्यूयार्क, एजेंसियां। अमेरिका में ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट पर हिंदू देवता के तस्वीरें लगाकर चप्पल और स्विम सूट बेचने पर बवाल मच गया है। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने इस पर ऐतराज जताया।

उत्पादों पर रोक की मांग, मचा बवालः

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट को इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने वॉलमार्ट को पत्र लिखकर बताया कि भगवान श्री गणेश की छवि का अनुचित और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस पर वॉलमार्ट ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध थे ये विवादित प्रोडक्टः

इसके बाद वॉलमार्ट ने इन प्रोडक्ट्स को वेबसाइट से हटा लिया। इस बारे में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने ही जानकारी देते हुए वॉलमार्ट का धन्यवाद किया। यह विवादित प्रोडक्ट खरीदारी के लिए अमेरिका में ही उपलब्ध थे।

इसे भी पढ़ें

फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन दो साल में 41,000 करोड़ रुपये घटा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं