Social media: नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन से भड़के लोगों ने किया बवाल, संसद भवन में घुसे

Juli Gupta
2 Min Read

Social media:

काठमांडू। नेपाल सोशल मीडिया पर बैन होने पर बवाल हो गया है। इससे नेपाल के नौजवान भड़क गए हैं। उनका आरोप है कि कथित रूप से भ्रष्टाचार छिपाने के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है। इसके खिलाफ Gen-Z लोग प्रर्दशन कर रहे हैं। इससे स्थिति अनियंत्रित बताई जा रही है। कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है सड़कें जाम है।

पथराव, लाठीचार्ज और फायरिंगः

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काठमांडू संसद भवन में प्रदर्शनकारी घुस गए हैं। काठमांडू की सुरक्षा चौकस कर दी गई है। भीड़ इतनी ज्यादा आ गई कि पुलिस को इसको नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा है। लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर आ गए हैं। पुलिस से भिड़ंत हो रही है। पत्थरबाजी भी हो रही है। पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और गोली भी चलाई है।

रजिस्ट्रेशन नियमों के पालन नहीं होने के कारण बैनः

बताया जा रहा है कि कथित रूप से नेपाल सरकार ने रजिस्ट्रेशन नियमों का पालन न करने पर फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसके बाद से ही युवाओं में नाराजगी है।

इसे भी पढ़ें

India-Nepal border: 6 साल बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर फिर शुरू होगी बातचीत, विवादित इलाकों पर चर्चा नहीं 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं