Asia Cup 2025: एशिया कप से नाम वापस लेने पर पाकिस्तान को होगा 140 करोड़ तक का नुकसान

Juli Gupta
2 Min Read

Asia Cup 2025:

दुबई, एजेंसियां। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एशिया कप 2025 से बाहर निकलने की धमकी ने वित्तीय और कूटनीतिक संकट पैदा कर दिया है। अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो उसे लगभग 12–16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (100–140 करोड़ रुपये) का आर्थिक नुकसान होगा।

नुकसान का स्रोत

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की कमाई का 75% पांच टेस्ट देशों में बांटा जाता है, जिसमें पाकिस्तान को 15% हिस्सा मिलता है। यह राजस्व टीवी और डिजिटल प्रसारण, प्रायोजन और टिकट बिक्री से आता है। खासकर भारत-पाकिस्तान मुकाबला इस सौदे का सबसे बड़ा आकर्षण है, और इसके बिना प्रसारक और विज्ञापनदाता भारी आर्थिक झटका सहेंगे।

नकवी पर दबाव

पीसीबी प्रमुख और पाकिस्तान के गृह एवं नारकोटिक्स नियंत्रण मंत्री मोहसिन नकवी ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया। अब नकवी के सामने पैसे और आत्मसम्मान के बीच कठिन विकल्प है।

संभावित परिणाम

पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने पर अपने 15% ACC राजस्व से वंचित होगा। प्रसारकों और विज्ञापनदाताओं को भारी नुकसान। नकवी और पीसीबी की वित्तीय स्थिति पर दबाव। भारत-पाकिस्तान मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा राजस्व स्रोत होने के कारण एशिया कप की वित्तीय स्थिरता प्रभावित हो सकती है।
विश्लेषकों का मानना है कि पैसे के लिहाज से पाकिस्तान का बाहर होना लगभग असंभव है, और एंडी पायक्रॉफ्ट ही पाकिस्तान बनाम UAE मैच में रेफरी बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

एशिया कपः भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया सूर्या ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की, सिक्स के साथ जिताया मैच

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं