एलन मस्क के राष्ट्रपति बनने वाले सवाल पर, जानिए क्या जवाब दिए ट्रंप ने [On the question of Elon Musk becoming the President, know what Trump replied]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

वॉशिंगटन,एजेंसियां। डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अरबपति उद्योगपति एलन मस्क बेहद ताकतवर होकर उभरे हैं। ट्रंप सरकार में भी मस्क की अहम भूमिका होने जा रही है।

ऐसे में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान खुद डोनाल्ड ट्रंप से पूछ लिया गया कि क्या भविष्य में एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं? इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप नियमों का हवाला देने लगे।

ट्रंप ने क्या कहा

हाल ही में एरिजोना के फीनिक्स के एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या एलन मस्क भविष्य में अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं। इसके जवाब में ट्रंप ने सीधे कहा, “नहीं, ऐसा नहीं होगा,” और इसका कारण भी बताया।

उन्होंने कहा, “क्या आप जानते हैं कि वे राष्ट्रपति क्यों नहीं बन सकते? दरअसल, वे अमेरिका में पैदा नहीं हुए हैं।” अमेरिकी संविधान के अनुसार, केवल वही व्यक्ति राष्ट्रपति बन सकता है जो अमेरिका में जन्मा हो। एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, इस वजह से वे इस शर्त को पूरा नहीं करते हैं।

ट्रंप सरकार में बेहद ताकतवर हुए मस्क

ट्रंप ने अपनी सरकार में एलन मस्क को सरकार के खर्चों को नियंत्रित रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में जब व्यय विधेयक लाया गया था तो ट्रंप के साथ एलन मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों पर खासा दबाव डाला था

कि वे उस विधेयक का समर्थन न करें। इसके चलते अमेरिका में शटडाउन के हालात बन गए थे, जिसके चलते क्रिसमस के मौके पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता। हालांकि एक नया विधेयक लाकर शटडाउन की स्थिति को टाल दिया गया।

लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने डेमोक्रेट सांसदों के साथ ही कई रिपब्लिकन सांसदों को भी नाराज कर दिया। डेमोक्रेट सांसदों ने सवाल उठाए कि एक गैर-निर्वाचित नागरिक सरकार में इतना ताकतवर कैसे हो सकता है? कुछ डेमोक्रेट सांसद को ट्रंप सरकार पर तंज कसते हुए मस्क को ‘प्रेसिडेंट मस्क’ भी कहने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं