ईरान के राजनयिक और एलन मस्क के बीच न्यूयॉर्क में सीक्रेट मीटिंग की खबर [News of a secret meeting between Iranian diplomat and Elon Musk in New York]

2 Min Read

न्यू यॉर्क, एजेंसियां। एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की है। दोनों के बीच यह मीटिंग अरबपति बिजनेसमैन को डोनाल्ड ट्रंप के कॉस्ट कटिंग डिपार्टमेंट का नया संयुक्त प्रमुख बनाये जाने से एक दिन पहले हुई।

सीबीएस न्यूज ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि यह बैठक न्यूयॉर्क में राजदूत आमिर सईद इरावानी के निवास पर हुई, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के तरीकों पर चर्चा करना था।

मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ज ईरान के कट्टर विरोधी हैं

रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि विदेश मंत्री पद के लिए नामित मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ज, जो ईरान के कट्टर विरोधी हैं, को इस बैठक के बारे में जानकारी थी या नहीं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि दो ईरानी अधिकारियों के अनुसार यह बैठक ‘सकारात्मक’ थी।

मस्क- ट्रंप की ओर से संभावित परदे के पीछे के वार्ताकार के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने मध्य पूर्व और यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने का वादा किया। ऐसा प्रतीत होता है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी, सत्ता के गलियारों में फेडरल खर्च को कम करने के काम की अपेक्षा कहीं अधिक अहम जिम्मेदारी निभाने वाले हैं।

मस्क रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी संपर्क में हैं

मस्क, ट्रंप की ओर से संभावित वार्ताकार के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने मध्य पूर्व और यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने का वादा किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ फ़ोन पर बातचीत के दौरान, ट्रंप ने मस्क को बातचीत में शामिल किया, जो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी संपर्क में हैं।

अमेरिका के तेहरान के साथ राजनयिक संबंध नहीं हैं, लेकिन मस्क के साथ एक निजी बैठक ने बातचीत का एक रास्ता निकाला है जिससे ईरान को एक अमेरिकी अधिकारी के साथ बैठक से बचने में मदद मिली।

इसे भी पढ़ें

ब्राजील की प्रथम महिला ने एलन मस्क को दी गाली

Share This Article
Exit mobile version