नेपाली सेना माउंट एवरेस्ट पर से 10 लाख टन कचरा इकट्ठा करेगी

IDTV Indradhanush
1 Min Read

काठमांडू: एवरेस्ट क्षेत्र में पर्वतीय सफाई अभियान, 2024 शुरू करने जा रही नेपाल की सेना ने रविवार को कहा कि वह माउंट एवरेस्ट पर करीब 10 लाख टन अपशिष्ट एकत्र करने के साथ ही पांच शव बरामद करेगी।

नेपाली सेना के सूत्र के अनुसार मेजर आदित्य कारकी की अगुवाई में 12 सदस्यीय दल माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से और माउंट नुप्तसे से अपशिष्ट लाने के लिए 14 अप्रैल को एवरेस्ट आधार शिविर पहुंचेगा।

सूत्र ने बताया कि सेना को इस अभियान में 18 सदस्यीय शेरपा दल सहयोग करेगा।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्णा प्रसाद भंडारी ने बताया कि यहां सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा 11 अप्रैल को इस अभियान दल को रवाना करेंगे जो पर्वत पर बिखरे कम से कम 10 लाख टन कचरे एवं पांच शवों को लाएगा।

उनके अनुसार जैविक अपशिष्ट को आधार शिविर के नीचे नामचे बाजार लाया जाएगा और उसे उचित शोधन के लिए सागरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति को सौंपा जाएगा।

इसे भी पढ़ें

हैदराबाद में अकस्मात बंदूक चलने से एक पुलिसकर्मी की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं