PM मोदी और भूटान के पीएम के बीच गहरे संबंधों पर शेरिंग तोबगे का बयान, ‘हमारे विकास में मोदी की अहम भूमिका’ हैं [Tshering Tobgay’s statement on the deep relations between PM Modi and Bhutan’s PM, ‘Modi has an important role in our development]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Narendra Modi

बैंकॉक, एजेंसियां। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को अपना बड़ा भाई और गुरु बताया। शेरिंग तोबगे ने कहा कि भारत की मदद और मार्गदर्शन ने भूटान के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना, जो जुलाई 2024 से शुरू होगी, भारत की उदार सहायता से संभव हो रही है।

इस योजना के तहत भारत से 8500 करोड़ रुपये की मदद मिली है, साथ ही भूटान की आर्थिक सुधार योजना के लिए 1500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता भी दी गई है। उन्होंने कहा कि कुल 10,000 करोड़ रुपये की मदद भारत से भूटान को मिली है, और इसके लिए वे भारत के प्रति आभारी हैं।

Narendra Modi: शेरिंग तोबगे ने बिम्सटेक सम्मेलन पर की बात

शेरिंग तोबगे ने बिम्सटेक सम्मेलन पर भी बात की और भारत के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस क्षेत्र के सबसे बड़े नेता हैं और बिम्सटेक की क्षमता को साकार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसके अलावा, तोबगे ने पीएम मोदी के लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट को भी सुना और कहा कि हिंदी कम समझ में आने के बावजूद, उन्होंने इसे मूल भाषा में सुना, और यह अनुभव उनके लिए संतोषजनक था।

इसे भी पढ़ें

PM मोदी थाईलैंड पहुंचे, भारतीय समुदाय से मिले, थाई रामायण का मंचन देखा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं