दक्षिण पूर्व एशिया में हर साल डायबिटीज से 4,82,000 से अधिक मौतः WHO [More than 4,82,000 die from diabetes every year in Southeast Asia: WHO]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बैंकाक, एजेंसियां। दक्षिण-पूर्व एशिया (जिसमें भारत भी शामिल है) में हर साल 4.82 लाख से अधिक लोगों की मौत डायबिटीज से होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने यह जानकारी दी। साथ ही ब्लड शुगर की इस समस्या को रोकने और नियंत्रण के उपाय बढ़ाने की अपील की।

मरीजों की संख्या जल्द पहुंचगी 10 करोड़ तकः

WHO के आंकड़ों के अनुसार जून 2024 तक, 6 करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए तय प्रोटोकॉल पर आ चुके हैं। यह आंकड़ा 2025 तक 10 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित 2.6 लाख से अधिक बच्चों और किशोरों को इंसुलिन और मॉनिटरिंग की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही।

साथ ही, टाइप-2 डायबिटीज का प्रकोप भी युवाओं में बढ़ रहा है।
हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है।
वर्ल्ड डायबिटीज डे 2024 की थीम ‘बाधाएं तोड़ें, अंतर भरें’ थी।

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी ब्रुनेई से सिंगापुर रवाना 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं