मोदी 32 दिन में दूसरी बार जेलेंस्की से मिले [Modi met Zelensky for the second time in 32 days]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कहा- जल्द सीजफायर का रास्ता खोजना चाहिए

न्यूयार्क, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने US दौरे के तीसरे दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। ये 32 दिन में दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात है।

जेलेंस्की ने जंग रोकने के लिए किए जा रहे PM मोदी की प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि हम यूक्रेन दौरे पर हुए फैसलों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि मोदी ने जेलेंस्की से कहा है कि वे कई देशों के नेताओं से रूस-यूक्रेन जंग को लेकर बात करते रहते हैं। सबका मानना है कि जल्द सीजफायर का रास्ता खोजना चाहिए।

जेलेंस्की ने कहा था- पुतिन को रोक सकता है भारत:

मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन गए थे। तब जेलेंस्की ने मीडिया से कहा था, ‘भारत एक बड़ा देश है, उसका प्रभाव अधिक है। भारत पुतिन और उनकी अर्थव्यवस्था को रोक सकता है। भारत अपनी भूमिका निभाएगा।’

इसे भी पढ़ें

जेलेंस्की बोले- भारत चाहे तो रूस-यूक्रेन जंग रुक सकती है [Zelensky said – Russia-Ukraine war can stop if India wants]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं