दोनों नेताओं ने 50 मिनट चर्चा की
कजान, एजेंसियां। ब्रिक्स समिट के दूसरे दिन रूस के कजान शहर में PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच 5 साल बाद हुई द्विपक्षीय बातचीत 50 मिनट चली।
इस दौरान मोदी ने कहा, ‘पिछले 4 सालों में सीमा पर पैदा हुई समस्याओं पर जो सहमति बनी है, उसका हम स्वागत करते हैं।’ इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा ‘दोनों देशों को अपने मतभेदों को सही तरीके से संभालना चाहिए।’
मोदी-जिनपिंग ने पेट्रोलिंग समझौते का स्वागत किया:
मोदी-जिनपिंग की बातचीत के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘दोनों नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पेट्रोलिंग समझौते का स्वागत किया है।
दोनों देशों के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए स्पेशल रिप्रिजेंटेटिव नियुक्त किए गए है। भारत की तरफ से NSA अजीत डोभाल और चीन की तरफ से विदेशमंत्री वांग यी होंगे। ये दोनों जल्द ही औपचारिक बैठक करेंगे।’
इसे भी पढ़ें
कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी हुए रवाना

