मो. यूनुस बोले- शेख हसीना ने देश बर्बाद किया, ट्रायल के बाद भारत से प्रत्यर्पण की मांग करेंगे [Mo. Yunus said – Sheikh Hasina has ruined the country, will demand extradition from India after trial]

1 Min Read

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने पूर्व PM शेख हसीना पर आरोप लगाए।

यूनुस ने कहा, ‘हसीना ने 15 साल के कार्यकाल में देश के सरकारी तंत्र को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। हम हसीना पर ट्रायल पूरा होने के बाद भारत से उनके प्रत्यर्पण के लिए आधिकारिक तौर पर मांग करेंगे।’

हसीना 4 महीने से भारत में:

बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्रों के हिंसक आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त को पद से इस्तीफा दिया था। उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा। हसीना 4 महीने से भारत में ही हैं।

इसे भी पढ़ें

हसीना बोलीं- यूनुस अल्पसंख्यकों पर हमलों के जिम्मेदार

Share This Article
Exit mobile version