Melania Trump documentary
लंदन, एजेंसियां। मेलानिया ट्रम्प पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मेलानिया’ ब्रिटेन में फ्लॉप हो गई है। लंदन में शुक्रवार को सुबह की स्क्रीनिंग का सिर्फ एक टिकट बिका है, जबकि शाम 6 बजे की स्क्रीनिंग के दो टिकट बिके हैं। लंदन के व्यू थिएटर्स में कुल 28 शेड्यूल्ड स्क्रीनिंग्स के लिए अभी तक कोई टिकट नहीं बिका है।
अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया के जीवन की झलक
यह फिल्म अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रन्प के जीवन की झलक दिखाती है। अमेजन ने डॉक्यूमेंट्री को ब्रिटेन के 100 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया।
दुनियाभर में रिलीज होगी
निर्माताओं को इसके हिट होने की उम्मीद थी। फिल्म 30 जनवरी को थिएटर्स में आएगी। यह अमेरिका में करीब 1,400-2,000 थिएटर्स और दुनियाभर में 27 देशों में 5,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।अमेजन ने मार्केटिंग पर 321 करोड़ रुपये खर्च कियेःअमेजन स्टूडियोज ने इस फिल्म के राइट्स 40 मिलियन डॉलर यानी लगभग 340 करोड़ रुपये में खरीदे थे, इसके अलावा कंपनी ने वैश्विक मार्केटिंग पर 35 मिलियन डॉलर (321 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं।









