Massive fire Spain forests: स्पेन के जंगलों में लगी भीषण आग, हजारों हेक्टेयर भूमि नष्ट

Juli Gupta
2 Min Read

Massive fire Spain forests:

मैड्रिड, एजेंसियां। स्पेन के जंगलों में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया है। इस आग के कारण हजारों हेक्टेयर भूमि नष्ट हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। आग बुझाने के अब तक किए गए प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि देश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जंगलों में लगी आग से निपटने के लिए 500 अतिरिक्त सैनिक भेजे जा रहे हैं। यह कदम तब उठाया गया जब पहले से ही 1,400 से अधिक जवान, खासकर उत्तर-पश्चिमी गैलिसिया क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने में जुटे थे।

आग बुझाने के लिए हवाई जहाज भेजने की योजना

यूरोपीय देशों से आग बुझाने के लिए मदद के तौर पर हवाई जहाज भेजे जाने की योजना है। गैलिसिया क्षेत्र की सरकार के प्रमुख अल्फोंसो रुएडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अग्निशमन दल गैलिसिया में ओरेंस शहर के पास 12 जगहों पर लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। रुएडा ने कहा, “घरों को अब भी खतरा है, इसलिए कुछ जगहों पर लॉकडाउन लागू किया गया है और लोगों को वहां से निकाला जा रहा है।” स्पेन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी एईएमईटी ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस- पीड़ित के पेरेंट्स दोषी को फांसी नहीं चाहते 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं