डिबेट के 12 घंटे बाद फिर मिले कमला-ट्रम्प, हाथ मिलाया [Kamala-Trump met again after 12 hours of debate, shook hands]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

डिबेट को 6.7 करोड़ लोगों ने लाइव देखा

वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद भारतवंशी कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर हाथ मिलाया है।

आतंकी हमले 9/11 के 23 साल पूरे होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, उप-राष्ट्रपति कमला और पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प समेत कई बड़े मंत्री और नेता ग्राउंड जीरो यानी हमले की लोकेशन पर पहुंचे।

9/11 के हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी

यहां उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ट्रम्प और हैरिस की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के हैंडशेक का वीडियो वायरल हो रहा है।

इससे करीब 12 घंटे पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत में कमला ने ट्रम्प के पोडियम तक जाकर उनसे हाथ मिलाया था।

कमला और ट्रम्प के बीच बुधवार को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट को 6 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों ने टीवी पर लाइव देखा।

मार्केटिंग रिसर्च कंपनी नील्सन के आंकड़ों के मुताबिक, यह बाइडेन और ट्रम्प के बीच हुई पिछली (पहली) डिबेट से 31% ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें

भारतवंशी कमला हैरिस जीतीं अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं