अमेरिका की खुफिया जानकारी लीक करने वाले जुलियन असांजे रिहा, इराक जंग में रेप-टॉर्चर का खुलासा किया था [Julian Assange, who leaked America’s intelligence information, was released, had revealed rape-torture in Iraq war]

1 Min Read

US के डर से 12 साल कैद रहे

लंदन, एजेंसियां। अमेरिका की जासूसी के आरोपों में जेल में बंद विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे मंगलवार (25 जून) को 5 साल बाद लंदन की जेल से रिहा हो गए।

उन्होंने अमेरिकी सरकार के साथ एक समझौते के तहत जासूसी की बात स्वीकार कर ली है।

US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, 52 साल के असांजे ने अमेरिका के साथ एक समझौता किया है।

इसके तहत वे बुधवार को अमेरिका की साइपन कोर्ट में पेश होंगे। यहां वे अमेरिका के खुफिया दस्तावेजों को हासिल करने के लिए साजिश रचने के आरोप को स्वीकार करेंगे।

आरोप मानने के बाद असांजे को 62 महीने (5 साल 2 महीने) जेल की सजा सुनाई जाएगी, जो वे पहले ही पूरी कर चुके हैं।

जूलियन अब तक ब्रिटिश जेल में 1901 दिन की सजा काट चुके हैं। अमेरिका से किए गए समझौते के बाद उन्हें ब्रिटेन की हाई-सिक्योरिटी जेल बेलमार्श से रिहा कर दिया गया।

यहां से वे सीधे अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें

कनाडाई खुफिया विभाग ने 2 बार भारत आकर की निज्जर हत्याकांड की जांच

Share This Article
Exit mobile version