इजराइली प्रधानमंत्री बोले-हिजबुल्लाह चीफ का अगला दावेदार सैफिद्दीन मारा गया [Israeli Prime Minister said – Saffieddin, the next contender for Hezbollah Chief, has been killed]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

32 साल से जनरल सेक्रेटरी था

तेल अबीब, एजेंसियां। इजराइली प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह का अगला चीफ बनने की रेस में चल रहे अहम दावेदार हाशेम सैफिद्दीन की मौत की पुष्टि की है। उन्होने लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले हफ्ते हुई एयरस्ट्राइक के दौरान सैफिद्दीन की मौत होने की बात कही।

सैफिद्दीन 32 सालों से हिजबुल्लाह का जनरल सेक्रेटरी था। वह हिजबुल्लाह चीफ के लिए अहम दावेदार माना जा रहा था। सैफिद्दीन हसन नसरल्लाह का ममेरा भाई था।

लेबनान पर समंदर के रास्ते हमला करेगा इजराइल:

इजराइली आर्मी का कहना है कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेगी।

सेना ने लेबनान के लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। मछुआरों को भूमध्य सागर से सटे 60 किलोमीटर तक के इलाके में ना जाने की चेतावनी दी गई है।

इसे भी पढ़ें

हिजबुल्लाह चीफ को सीक्रेट जगह दफनाया गया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं