इजराइली PM नेतन्याहू के घर पर हमला, आंगन में आग के गोले गिरे [Israeli PM Netanyahu’s house attacked, fireballs fell in the courtyard]

1 Min Read

एक महीने में दूसरी बार निशाना बनाया गया

तेल अवीव, एजेंसियां। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला हुआ है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, प्रधानमंत्री के घर की तरफ 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए,

जो घर के आंगन में गिरे। इजराइली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हमला कहां से हुआ और किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।

हमले के वक्त परिवार नहीं था घर मेः

इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बयान में कहा कि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सिक्योरिटी एजेंसी ने यह भी कहा कि हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार घर पर नहीं था। उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले ड्रोन से हुआ था हमलाः

इससे पहले 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने हमला किया था। तब एक ड्रोन नेतन्याहू के घर के पास एक इमारत पर गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ था। उस समय भी नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे।

इसे भी पढ़े

ईरानी सैन्य अड्डों पर इजराइली हमले, मिसाइल फैक्ट्रियां फूंकीं, 20 ठिकाने तबाह

Share This Article
Exit mobile version