लेबनान के समुद्री इलाके में हमला करेगा इजराइल, मछुआरों को चेतावनी [Israel will attack Lebanese waters, fishermen warned]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

हिजबुल्लाह से जंग में अब तक 11 इजराइली सैनिकों की मौत

तेल अवीव, एजेंसियां। इजराइली सेना ने कहा कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेगी। सेना ने लेबनान के लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक मछुआरों को भूमध्य सागर में 60 किलोमीटर तक ना जाने की चेतावनी दी गई है।

हिजबुल्लाह के 120 ठिकानों पर हमले का दावाः

इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने सोमवार को एक घंटे के भीतर साउथ लेबनान में 120 से ज्यादा हिजबुल्लाह ठिकाने को निशाना बनाया। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक इस हमले में कम से कम 10 फायरफाइटर्स (दमकलकर्मी) की मौत हो गई। इसके अलावा अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।

लेबनान में इजराइल का ग्राउंड आपरेशन जारीः

इजराइली सेना का दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर ग्राउंड ऑपरेशन जारी है। इस दौरान सोमवार को दो इजराइली सैनिकों की मौत हो गई। लेबनान में अब तक 11 इजराइली सैनिकों की जान जा चुकी है।

हिजबुल्लाह ने 90 राकेट दागेः

उधर, इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने लेबनान से सोमवार को 190 रॉकेट्स दागे। इसमें कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा बुनियादी सेवाओं को नुकसान पहुंचा है। इजराइली सेना ने कहा कि हाईवे और कई घरों पर सीधे हमले किए गए।

इसे भी पढ़ें

इजराइली सेना लेबनान में घुसी, हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने 3 टैंक तबाह किए

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं