इजराइल-हिजबुल्लाह में सीजफायर, लेबनानी नागरिक झंडे-नसरल्लाह की तस्वीरों के साथ लौटें [Israel-Hezbollah cease fire, Lebanese citizens return with flags-Nasrallah’s photos]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बेरुत, एजेंसियांइजराइल ने हिजबुल्लाह के साथ 60 दिन के सीजफायर को मंजूरी दी है। ऐलान के कुछ ही घंटे बाद उत्तरी लेबनान से लोग दक्षिणी लेबनान में लौटने लगे हैं।

कई नागरिक हिजबुल्लाह के झंडे और इसके पूर्व चीफ नसरल्लाह की तस्वीरें लिए हुए थे। 23 सितंबर को इजराइल ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद नागरिकों ने साउथ लेबनान में शरण ली।

बाइडेन बोले- इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीजफायर को अच्छी खबर बताया है। बाइडेन ने कहा, ‘अगर हिजबुल्लाह या कोई और समझौते का उल्लंघन करता है और इजराइल के लिए खतरा पैदा करता है, तो अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, इजराइल को आत्मरक्षा करने का अधिकार होगा।

इसे भी पढ़े

इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन का सीजफायर मंजूर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं