भारतवंशी कमला हैरिस जीतीं अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट [Indian-origin Kamala Harris wins US presidential debate]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

5 सर्वे में उन्हें बेहतर माना, ट्रम्प ने पर्सनल अटैक किए, वे मुस्कुराकर जवाब देती रहीं

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच बुधवार को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई।

दोनों ने 90 मिनट बहस की। डिबेट शुरू होने से पहले कमला ट्रम्प के पोडियम तक पहुंचीं और उनसे हाथ मिलाया।

ट्रंप बोले-कमला वामपंथी है

डिबेट के दौरान ट्रम्प ने कमला पर पर्सनल अटैक किए। उन्होंने कहा, “कमला वामपंथी हैं, उनके पिता कम्युनिस्ट हैं। उन्होंने कमला को अच्छे से वामपंथ सिखाया है।

कमला क्या हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता पर मैंने कहीं पढ़ा था कि वे अश्वेत नहीं है।” ट्रम्प के इन आरोपों पर कमला ने कुछ नहीं कहा, बस मुस्कुराती रहीं।

कमला 37 मिनट और ट्रंप 43 मिनट बोले

डिबेट में कमला 37 मिनट 36 सेकेंड जबकि ट्रम्प 42 मिनट 52 सेकेंड तक बोले। डिबेट खत्म होने के बाद दोनों बिना हाथ मिलाए लौट गए।

अमेरिका के 4 मीडिया हाउस (न्यूयॉर्क टाइम्स, CNN, वॉशिंगटन पोस्ट) और BBC के किए सर्वे में कमला को विजेता माना है। लोगों ने कहा कमला सवालों का बेहतर जवाब दिया।

इसे भी पढ़ें

कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो एक विपक्षी को मंत्री बनाएंगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं