दमिश्क, एजेंसियां। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद रूस भाग गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दी है। भारत, सीरिया के हालात पर नजर बनाए हुए है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमारी अपील है कि सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हो। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए वहां शांति के साथ राजनीतिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए।’
अल-बशीर होंगे सीरिया के अंतरिम प्रधानमंत्री:
विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के लीडर मोहम्मद अल-बशीर सीरिया के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे।
अरब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बशीर स्थायी सरकार न बनने तक सीरिया की अंतरिम सरकार के मुखिया होंगे। इससे पहले उन्होंने सीरिया के इदलिब राज्य में HTS की सरकार का नेतृत्व किया था।
इसे भी पढ़ें