Rohit Sharma and Shreyas: भारत ने दूसरे वनडे में बनाए 264 रन, रोहित शर्मा और श्रेयस की फिफ्टी

Juli Gupta
2 Min Read

Rohit Sharma and Shreyas:

एडीलेड, एजेंसियां। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच जीतने के लिए 265 रन बनाने होंगे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जैंपा ने 4 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉसः

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बनाया। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदो पर 7 चौके औऱ 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।

विराट कोहली शून्य पर आउटः

भारतीय टीम को 17 रन पर ही पहला झटका लगा जब कप्तान शुभमन गिल मात्र 9 बन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली फिर एक बार खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने 61 रन और अक्षर पटेल ने 44 रनों के बीच अच्छी साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

एंजम जंपा ने लिये 4 विकेटः

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर गेंदबाज एडम जंपा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए, तो वहीं फिर जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल होंगे वनडे टीम के नए कप्तान? पूर्व क्रिकेटर ने जताई उम्मीद

Share This Article