गाजा के हालात पर भारत चिंतित [India concerned about the situation in Gaza]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

इजराइल ने मारे गये गाजा के 4 लीडरों की तस्वीर जारी की

तेल अवीव, एजेंसियां। इजराइल ने गाजा में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराया। अब्दुल्ला के पास हमास के संगठन और इसकी गतिविधियों की जिम्मेदारी थी। इजराइल ने हवाई हमलों में हमास के 3 टॉप लीडर्स को भी मार गिराया है। इजराइल ने 19 जनवरी से चल रहा सीजफायर 18 मार्च को खत्म किया था। इस दौरान हुई एयरस्ट्राइक में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए थे।

भारत ने गाजा के हालात पर चिंता जताई:

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम गाजा के हालात को लेकर चिंतित हैं। गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता मिलती रहनी चाहिए। ये जरूरी है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।’ हमास की कैद में फिलहाल 59 इजराइली बंधक है।

इसे भी पढ़े

इजराइल ने गाजा में हमास के PM को मारा, 3 आतंकियों की भी मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं