IND vs ZIM U19:
बुलवायो, एजेंसियां। अंडर-19 विश्व कप के सुपर सिक्स मुकाबले में भारत और जिम्बाब्वे के बीच रोमांचक मैच खेला जा रहा है। बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जारी इस मुकाबले में भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है। वेदांत त्रिवेदी 18 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन टीम का स्कोर 130 रन के पार पहुंच चुका है।
विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू
इससे पहले भारत को तीसरा झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा था। वैभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रन की तेज अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने तक भारत का स्कोर 101 रन था।फिलहाल क्रीज पर विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू मौजूद हैं और भारतीय टीम एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है। ग्रुप स्टेज में अजेय रही भारतीय टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी है।











