जयशंकर को अपने प्रदर्शनों में बुलायेगी इमरान की पार्टी [Imran’s party will invite Jaishankar in its protests]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

उन्हें पाकिस्तान का लोकतंत्र दिखाना है

इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर अपने प्रदर्शनों में बुलायेगी। पार्टी ने कहा है कि वे अपने प्रदर्शनों में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को आने का न्योता देंगे।

पाकिस्तानी मीडिया ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के मुताबिक PTI के इन्फॉर्मेशन एडवाइजर बैरिस्टर अली सैफ ने इसकी जानकारी दी।

पाकिस्तान में प्रदर्शनों की जगह नहीः

जियो न्यूज चैनल के शो में सैफ ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का दावा करता है।

पाकिस्तान की सरकार उन्हें यह दिखा रही है कि यहां प्रदर्शनों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने इस्लामाबाद के बाहर 10 हजार कंटेनर खड़े कर दिए हैं।

पाकिस्तान में भी लोग अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हैः

PTI नेता ने कहा, “हम चाहते हैं कि जयशंकर हमारी रैली को संबोधित करें, जिससे भारत को पता लगे कि पाकिस्तान भी एक मजबूत लोकतांत्रिक मुल्क है। यहां के लोग जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल जरूर करते हैं।”

इसे भी पढ़ें

SCO बैठक के लिए जाना जरूरी है पाकिस्तान और कुछ नहीं : एस जयशंकर 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं