शहबाज सरकार से बातचीत को तैयार इमरान, PTI बोली- देश की भलाई में फैसला [Imran ready for talks with Shahbaz government, PTI said – decision taken for the welfare of the country]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

भारत-PAK मैच में ‘इमरान को रिहा करो’ का बैनर दिखा था

इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के चेयरमैन गौहर अली खान ने कहा है कि जेल में बंद इमरान सब कुछ भुलाने को तैयार हैं।

पाकिस्तानी मीडिया ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, गौहर अली खान ने यह सारी बात इमरान खान से मुलाकात के बाद कही है।

उन्होंने कहा कि इमरान खान को शहबाज सरकार की तरफ से कोई भी डील ऑफर नहीं हुई है। इमरान ने बार-बार कहा है कि बातचीत होनी चाहिए।

वह देश के खातिर सब कुछ माफ करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इमरान को उनके बेटे से मिलने की भी इजाजत नहीं दी गई। उन्हें कम से कम दो हफ्ते में एक बार अपने बच्चों से मिलने देना चाहिए।

गौहर अली खान ने कहा कि इमरान खान को जेल से बाहर लाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले 9 जून को न्यूयॉर्क में हुए टी 20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर ‘इमरान खान को रिहा करो’ के बैनर के साथ एक एयरक्राफ्ट उड़ता देखा गया था।

इसे भी पढ़ें

इमरान खान की पत्नी ने ईद पर अडियाला जेल में उनसे मुलाकात की

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं