Imran Khan:
लाहौर, एजेंसियां। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर तीखा हमला बोला है। इमरान खान ने मुनीर को “सत्ता का भूखा” और देश में “सबसे खराब किस्म की तानाशाही” चलाने वाला व्यक्ति करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुनीर ने पाकिस्तान में लोकतंत्र को कुचल दिया है और पूरी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर रखी है।
इमरान खान ने लगाए असीम मुनीर पर लगाए आरोप
इमरान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए असीम मुनीर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “जनरल असीम मुनीर लोकतंत्र के दुश्मन हैं। 9 मई, 2023 को हुई हिंसा की योजना उन्होंने बनाई और सीसीटीवी फुटेज भी चोरी की। आज वही इस घटना को अपनी ‘बीमा पॉलिसी’ की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।”
इमरान ने कहा
इमरान ने कहा कि वे जेल में एकांत कारावास में हैं और मानसिक रूप से तोड़े जाने की कोशिश की जा रही है। “तीन महीनों में मुझे केवल तीन बार मुलाकात की अनुमति मिली है। मेरे वकीलों और परिवार से संपर्क तक नहीं दिया गया। मेरे राजनीति से जुड़े कुछ रिश्तेदारों का अपहरण भी किया गया है।”उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बुशरा बेगम को भी आठ महीनों से एकांत कारावास में रखा गया है और उन पर अलग होने का दबाव डाला जा रहा है, लेकिन वे अब भी उनके साथ खड़ी हैं।
इमरान ने असीम मुनीर को सीधे संदेश देते हुए कहा, “चाहे जितना भी दबाव डालो, मैं झुकूंगा नहीं और सच्ची आजादी के लिए संघर्ष जारी रखूंगा।”यह आरोप पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से तीव्रता ला रहे हैं और देश में सत्ता संघर्ष की गूंज को बढ़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Imran khan: पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी के 7 नेताओं को 10-10 साल की सजा, 9 मई हिंसा में दोषी करार



