हिजबुल्लाह का इजराइली मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक, 4 सैनिकों की मौत [Hezbollah’s drone attack on Israeli military base, 4 soldiers killed]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

इजराइल में अमेरिका THAAD डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा

तेल अवीव, एजेंसियां। लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन ने रविवार रात इजराइल के गोलानी मिलिट्री बेस पर हमला किया है।

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक इस हमले में 4 सैनिकों को मौत हो गई है और कम से कम 58 सैनिक घायल हुए हैं। इनमें 7 गंभीर रूप से घायल हैं।

राजधानी से 40 दूर हुआ हमला

यह हमला राजधानी तेल अवीव से 40 मील दूर हाइफा के बिनयामिना टाउन में हुआ है। इजराइल ने कहा है जिन सैनिकों की मौत हुई हम उनके परिवार वालों के साथ हैं। हम नहीं चाहते कि ऐसे मौके पर कोई अफवाह फैलाए और घायलों के नाम उजागर करे।

इजराइल ने माना सुरक्षा में हुई चूक

इजराइली मिलिट्री के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं। कोई भी ड्रोन बिना किसी वॉर्निंग के इजराइली हवाई सीमा के अंदर कैसे आ सकता है, इसकी जांच हो रही है। हमें बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए थी।

हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने कहा कि उसने IDF के ट्रेनिंग बेस पर ड्रोन्स की बरसात कर दी।

हिजबुल्लाह ने कहा कि उन्होंने उन जगहों पर विस्फोट किया जहां पर इजराइली सैनिक मौजूद थे। वे लेबनान पर हमले की तैयारी के लिए योजना बना रहे थे।

इसे भी पढ़ें

हिजबुल्लाह का इजराइल के हाइफा शहर पर हमला, 10 घायल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं