ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर अंतरिम सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं का जिम्मेदार मुझे बताया जा रहा है, लेकिन हकीकत में मोहम्मद यूनुस सामूहिक हत्याओं में शामिल हैं।’
ढाका में भारतीय हाई कमिश्नर तलब:
इससे पहले सोमवार को अगरतला में बांग्लादेश मिशन पर हमला हुआ था। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को मंगलवार को तलब किया। उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव रियाज हमीदुल्लाह से मुलाकात की। वर्मा ने मुलाकात के बाद कहा, ‘भारत-बांग्लादेश के संबंध बहुआयामी हैं, इन्हें एक मुद्दे तक सीमित नहीं करना चाहिए।’
इसे भी पढ़ें

