पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोले- तीसरे वर्ल्ड वॉर की शुरुआत हुई [ Former Russian President said – Third World War has started ]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

यूक्रेन ने पहली बार रूस पर अमेरिकी मिसाइलें दागीं

मास्को, एजेंसियां। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा, ‘अमेरिका ने यूक्रेन को रूस में मिसाइल हमला करने की अनुमति देकर तीसरे वर्ल्ड वॉर की शुरुआत कर दी है।’

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने पहली बार अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें उनके इलाके में दागी हैं।

यूक्रेन ने ब्रियांस्क इलाके में 6 आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) मिसाइलें दागीं, इनमें से 5 को मार गिराया गया।

पुतिन ने परमाणु हथियार से जुड़ा नियम बदला:

रूस-यूक्रेन जंग के 1000 दिन पूरे होने पर पुतिन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के नियम बदल दिए हैं।

अब कोई नॉन न्यूक्लियर देश, न्यूक्लियर पावर वाले देश के सपोर्ट से हमला करता है तो रूस उस पर परमाणु हमला कर सकता है।

इसे भी पढ़ें

मंगोलिया पहुंचे पुतिन, गिरफ्तारी की जगह गार्ड ऑफ ऑनर मिला [Putin reached Mongolia, got guard of honor instead of arrest]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं