NSA Jake Sullivan: पूर्व NSA जेक सुलिवन ने ट्रंप पर लगाए आरोप, पाकिस्तान के साथ रिश्ते बढ़ाने के लिए भारत को दिया झटका

Juli Gupta
3 Min Read

NSA Jake Sullivan:

वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा आरोप लगाया है। सुलिवन का कहना है कि ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ अपने कारोबारी रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए भारत से दशकों पुराने रणनीतिक संबंधों को नजरअंदाज किया। सुलिवन ने यह बयान यूट्यूब चैनल मेदासटच को दिए एक इंटरव्यू में दिया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के फैसलों को अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बताया।

सुलिवन ने कहा

सुलिवन ने कहा कि ट्रंप ने भारत के साथ तकनीकी, व्यापारिक और सुरक्षा संबंधों को नजरअंदाज किया, खासकर तब जब अमेरिका को चीन जैसे सामरिक खतरे का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ अपने कारोबारी रिश्तों को प्राथमिकता दी, जिसके चलते भारत के साथ रिश्ते बिगड़े। ट्रंप के परिवार की क्रिप्टो कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) ने पाकिस्तान में निवेश किया, और ट्रंप ने भारत के सामान पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी।

सुलिवन ने यह भी दी चेतावनी

सुलिवन ने यह भी चेतावनी दी कि यदि अमेरिका अपने दोस्तों और साझेदार देशों से विश्वास खोता है, तो इसका असर दुनिया भर में अमेरिकी रिश्तों पर पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के फैसलों ने न केवल भारत के साथ रिश्तों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि दुनिया भर में अमेरिका की साख को भी खतरे में डाल दिया।

ट्रंप और पाकिस्तान

यह आरोप उस समय सामने आया है जब ट्रंप और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तेजी से गहरे हो रहे हैं। अप्रैल 2024 में ट्रंप के परिवार से जुड़ी कंपनी ने पाकिस्तान में क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा, जून 2024 में ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी, जिसमें व्यापार और आर्थिक विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई थी।सुलिवन ने इस मुद्दे को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ट्रंप के फैसलों से भारत जैसे अहम साझेदार के साथ अमेरिका के रिश्ते प्रभावित हुए हैं, जो अंततः अमेरिकी सुरक्षा और वैश्विक राजनीति पर असर डाल सकता है।

इसे भी पढ़ें

एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला, अमेरिका पार्टी का किया बचाव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं