Faf du Plessis T20 milestone: 41 साल की उम्र में फाफ डुप्लेसी ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूर

Anjali Kumari
3 Min Read

Faf du Plessis T20 milestone

साउथ अफ्रीका, एजेंसियां। साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज और जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 6 जनवरी को SA20 लीग के दौरान एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। न्यूलेनड्स, केपटाउन में MI केप टाउन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डुप्लेसी ने T20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह यह मुकाम हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए। 41 साल की उम्र में हासिल किया गया यह रिकॉर्ड उनके लंबे और शानदार करियर को दर्शाता है।

दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने फाफ

फाफ डुप्लेसी T20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 406 पारियों में हासिल की, जिससे वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 12,000 रन पूरे करने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले क्रिस गेल, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और जोस बटलर यह कारनामा कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका में इस सूची में उनके सबसे करीबी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक हैं, जिनके नाम 11,813 रन दर्ज हैं।

शानदार T20 करियर के आंकड़े

फाफ डुप्लेसी का T20 करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 83 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। T20 क्रिकेट में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 120 रन है। निरंतरता और फिटनेस की बदौलत वह 40 की उम्र के बाद भी युवा खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

मैच में खेली तूफानी पारी

MI केप टाउन के खिलाफ मुकाबले में फाफ डुप्लेसी को इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए 42 रनों की जरूरत थी। उन्होंने यह लक्ष्य बेहद आक्रामक अंदाज में हासिल किया और 18 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए। कप्तान के रूप में उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और 21 गेंदों पर 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

आने वाले खिलाड़ियों के लिए मिसाल
फाफ डुप्लेसी की यह उपलब्धि न सिर्फ साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी प्रेरणादायक है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका प्रदर्शन यह साबित करता है कि अनुभव, फिटनेस और आत्मविश्वास के दम पर बड़े रिकॉर्ड बनाए जा सकते हैं।

Share This Article