क्टर पर ड्रोन हमला, रेडिएशन रोकने वाली कॉन्क्रीट शील्ड पर धमाका
कीव, एजेंसियां। यूक्रेन के चेर्नोबिल एटॉमिक प्लांट पर गुरुवार रात ड्रोन हमला हुआ। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर हमले का आरोप लगाया।
जेलेंस्की ने कहा कि रूसी ड्रोन ने चेर्नोबिल प्लांट के कॉन्क्रीट से बने सेफ्टी कवच पर हमला किया। हालांकि, रूस ने ऐसे किसी हमले से इनकार किया है।
1986 में हुआ था चेर्नोबिल प्लांट में ब्लास्ट:
26 अप्रैल 1986 में चेर्नोबिल के न्यूक्लियर पावर प्लांट में ब्लास्ट हुआ था। यहां काम कर रहे 32 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। सैकड़ों कर्मचारी रेडिएशन की चपेट में आ गए थे।
ब्लास्ट में मारे गए लोगों की सही संख्या आज नहीं नहीं पता चल सकी है। 50 लाख लोग रेडिएशन का शिकार हुए थे। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की वजह से 4,000 से भी अधिक लोगों की मौत हुई।
इसे भी पढ़ें
रूस के कई क्षेत्रों में यूक्रेन ने किया ड्रोन से हमला: रूस का रक्षा मंत्रालय