Trump China tariffs:
सियोल, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने करीब छह साल बाद गुरुवार (30 अक्टूबर 2025) को दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में मुलाकात की। इस ऐतिहासिक बैठक के बाद दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे व्यापारिक तनाव को कम करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर लगाए गए टैरिफ में कटौती की घोषणा की।
ट्रंप ने कहा
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने फेंटानिल विवाद के चलते चीन पर लगाए गए 20 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है, जो तुरंत प्रभावी होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुल 57 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 47 प्रतिशत कर दिया गया है। ट्रंप ने कहा, “चीन ने हमारी चिंताओं को गंभीरता से सुना है और अब हम एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं।”
बैठक के दौरान दोनों नेताओं में हुई चर्चा
बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी ट्रेड डील को लेकर भी चर्चा हुई। ट्रंप ने घोषणा की कि वे अप्रैल 2026 में चीन का दौरा करेंगे, जहां संभावित ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके बाद शी जिनपिंग के अमेरिका दौरे की भी तैयारी होगी।इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। ट्रंप ने कहा कि चीन ने तुरंत प्रभाव से अमेरिकी सोयाबीन की खरीद फिर शुरू करने पर सहमति जताई है। गौरतलब है कि टैरिफ बढ़ाने के बाद चीन ने अमेरिकी सोयाबीन का आयात रोक दिया था, जिससे अमेरिकी किसानों को भारी नुकसान हुआ था।
अब माना जा रहा है कि यह बैठक अमेरिका-चीन के बीच नई व्यापारिक शुरुआत का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप और जिनपिंग के बीच यह समझौता वैश्विक बाजारों में स्थिरता और भरोसे का संकेत है।
इसे भी पढ़ें



