Donald Trump Rally Shooting: हमले के बाद क्या कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप ? कहा- अब नही रूकूंगा

IDTV Indradhanush
2 Min Read

वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। Donald Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में वे बाल-बाल बच गए।

अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के एक दिन बाद रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में शामिल होने के लिए ट्रंप मिलवाउकी पहुंचे। हमले के बाद उनके हाव-भाव से यह साफ संकेत मिल रहे थे कि वे रुकने वाले नहीं हैं।

मिलवाउकी में शुरू हो रहे चार दिवसीय आरएनसी के दौरान हजारों रिपब्लिकन ट्रंप को आधिकारिक तौर पर पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने के लिए एकजुट होना है।

बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान में चोट आई।

हमले का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उनके कान से खून निकलता दिखा। गोलीबारी की घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के मद्देनजर आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप आरएनसी को कर सकते हैं संबोधित

हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह हत्या के प्रयास के मद्देनजर अपनी यात्रा दो दिन के लिए टालने पर विचार कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने फैसला किया है कि वह ऐसा नहीं करेंगे, वो भी एक बंदूकधारी या संभावित हत्या के प्रयास की वजह से…पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप गुरुवार रात को आरएनसी को संबोधित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला, शूटर की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं