Donald Trump: भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेने से बाज नहीं आ रहे ट्रंप

Juli Gupta
2 Min Read

Donald Trump:

वाशिगंटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। करीब 20 से अधिक बार ट्रंप संघर्ष विराम का दावा कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया। इस संघर्ष में पांच फाइटर जेट मार गिराए गए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष परमाणु युद्ध में बदलने वाला था। जबकि भारत बार-बार इसका खंडन कर रहा है।

ट्रंप व्हाइट हाउस रिपब्लिकन सीनेटरों में रात्रिभोज के दौरान दिया बयान

संघर्ष के दौरान पांच जेट गिराए जाने का भी ट्रंप ने उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने दोनों देशों से कहा था कि यदि वे संघर्ष नहीं रोकते तो उनके लिए बुरा परिणाम हो सकता है। ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के रात्रिभोज के दौरान दिया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी ट्रंप ने इस मुद्दे पर अमेरिका के प्रयासों का श्रेय लिया, जहां उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में अमेरिका की भूमिका का जिक्र किया।

इसे भी पढ़ें

Donald trump: ओबामा की गिरफ्तारी का AI वीडियो आया सामने, ट्रम्प ने किया शेयर FBI ने कॉलर पकड़कर गिराया, हथकड़ी लगाई


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं