फिलिस्तिनी समर्थकों के खिलाफ डोनांल्ड ट्रंप [Donald Trump against Palestinian supporters]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में राष्ट्रलपति का चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होना है। वर्तमान राष्ट्र्पति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मी दवार है। पूर्व राष्ट्रकपति डोनाल्डे ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीडदवार हैं।

चुनाव चार साल के लिए होना है। चुनाव में डोनाल्डह ट्रंप सहित अन्यच उम्मी्दवार अपनी प्राथमिकताएं भी गिना रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकियों को मारने वाले अवैध अप्रवासियों के लिए मौत की सजा का आह्वान किया।

ट्रंप ने गाजा शरणार्थियों पर रोक लगाने और हमास समर्थकों और इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों के छात्र वीजा रद्द करने की भी कसम खाई है।
डोनाल्डन ट्रंप ने कहा कि जिहाद समर्थक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी प्रवासियों को निर्वासित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

अमेरिका से टकराया सदी का सबसे खतरनाक तूफान मिलटन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं