ब्रिटेन में कोरोना का नया वेरिएंट बढ़ा रहा चिंता, मामलों में तेजी से इजाफा [The new variant of Corona in Britain is raising concern, cases are increasing rapidly]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Corona Virus:

लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। साल 2025 की शुरुआत में जहां कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी, वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह में इसमें अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

संक्रमण दर बढ़ने के पीछे नए वेरिएंट के प्रकोप और लोगों की घटती इम्युनिटी को प्रमुख कारण माना जा रहा है।

Corona Virus: तेजी से फैल रहा है नया वेरिएंट

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित उछाल देखा गया है। प्राइमरी डॉक्टर सुज़ैन वायली ने कहा कि मौजूदा हालात को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि, “घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

कोरोना का नया वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है, जिससे संक्रमण दर में इजाफा हो रहा है। साल की शुरुआत में जहां केवल 2.2 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 4.5 प्रतिशत हो गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में भी करीब 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Corona Virus: बढ़ती बीमारियों के पीछे कई कारण

डॉक्टर वायली ने बताया कि मामलों में वृद्धि के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। जैसे वायरस का नया रूप, लोगों की कमजोर होती प्रतिरोधक क्षमता और ठंड के कारण लोगों का घरों में अधिक समय बिताना। इन सभी कारकों से संक्रमण तेजी से फैल सकता है।

इसे भी पढ़ें

Corona Virus: कोरोना का नया वैरिएंट LP.8.1 बढ़ा रहा है संक्रमण, अस्पतालों में बढ़ी भीड़ 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं