CM Sheikh Hasina:
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानवता-विरोधी अपराधों के मामले में विशेष ट्रिब्यूनल सोमवार को अपना फैसला सुनाने वाला है। इस फैसले को पूरे देश में टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा, जिसके कारण पहले से ही तनावपूर्ण माहौल और भी गंभीर हो गया है।
सजीब वाजेद का बयान:
फैसले से ठीक एक दिन पहले हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया गया, तो फरवरी में प्रस्तावित आम चुनाव किसी भी हाल में नहीं होने दिए जाएंगे। सजीब वाजेद का कहना है कि अवामी लीग के समर्थक चुनाव प्रक्रिया को रोक देंगे और विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप भी ले सकते हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि ट्रिब्यूनल हसीना के खिलाफ कड़ा फैसला सुना सकता है और संभव है कि सजा मौत तक पहुंच जाए, लेकिन इसके बावजूद उनकी मां पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनके मुताबिक भारत सरकार हसीना को राज्य प्रमुख जैसा सम्मान और सुरक्षा दे रही है। फैसले के ऐलान से पहले पूरे बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है और आने वाले कुछ घंटों में हालात किस दिशा में जाएंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।



