लॉर्ड्स में गरजा बुमराह का कहर, तोड़ा कपिल देव का यह रिकॉर्ड [Bumrah wreaked havoc at Lord’s, broke this record of Kapil Dev]

Anjali Kumari
2 Min Read

Jasprit Bumrah:

लंदन, एजेंसियां। लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। दूसरे टेस्ट से वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बाहर रहने वाले बुमराह ने तीसरे टेस्ट की दूसरी सुबह शानदार वापसी करते हुए 5 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने विदेशी धरती पर 13वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर कपिल देव (12 बार) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड में नाम दर्ज करवाना हर गेंदबाज का सपना होता है, लेकिन बुमराह ने इस उपलब्धि के बाद भी कोई खास जश्न नहीं मनाया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी को 387 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 251/4 से की थी, लेकिन बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने बाकी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।

Jasprit Bumrah:भारत अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे

भारत की शुरुआत भी डगमगाई। यशस्वी जायसवाल 13 पर आउट हुए, शुभमन गिल 28 और करुण नायर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है।

Jasprit Bumrah:भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल:

जसप्रीत बुमराह – 13
कपिल देव – 12
अनिल कुंबले – 10
इशांत शर्मा – 9

इसे भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के लिए तैयार की प्लेइंग XI

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं