Britney Spears:
वाशिंगटन, एजेंसियां। हॉलीवुड पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका अचानक से सोशल मीडिया से गायब होना। हाल ही में ब्रिटनी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है, जिसके बाद उनके फैंस में हलचल मच गई है। दुनियाभर में फैले उनके चाहने वाले अब यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ब्रिटनी कहां हैं और उन्होंने ऐसा क्यों किया?
अमेरिकी मैगज़ीन पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक:
ब्रिटनी पिछले कुछ समय से लगातार चिंताजनक और रहस्यमयी पोस्ट्स शेयर कर रही थीं। अमेरिकी मैगज़ीन पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने पूर्व पति केविन फेडरलाइन (Kevin Federline) और बेटों जेडेन जेम्स और शॉन प्रेस्टन को लेकर परेशान थीं। उन्होंने कई ऐसे पोस्ट किए, जिनमें उन्होंने ब्रेन डैमेज, चोट और मानसिक संघर्ष का जिक्र किया था। इन पोस्ट्स ने उनके फैंस को गहरी चिंता में डाल दिया।
ब्रिटनी ने 19 अक्टूबर को एक पोस्ट में किया खुलासा:
ब्रिटनी ने 19 अक्टूबर को एक पोस्ट में खुलासा किया था कि 2018 में रिहैब के दौरान हुए एक स्टंट एक्सीडेंट में उन्हें ब्रेन डैमेज हुआ था। उन्होंने लिखा था कि वह नृत्य (डांस) के ज़रिए खुद को व्यक्त करती हैं और ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि वह एक बेहतर इंसान बनें।इसके कुछ दिन पहले, 7 अक्टूबर को उन्होंने अपने हाथों पर लगी चोटों की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने दोस्त के घर सीढ़ियों से गिर गई थीं।हालांकि अब अचानक इंस्टाग्राम से उनका गायब होना फैंस को परेशान कर रहा है। कई लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि कहीं ब्रिटनी फिर किसी मानसिक तनाव या स्वास्थ्य समस्या से तो नहीं जूझ रहीं।
ब्रिटनी स्पीयर्स पहले भी कई बार अपनी निजी जिंदगी, मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक विवादों के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं। अब उनका सोशल मीडिया से अचानक गायब होना उनके फैंस के लिए एक नई चिंता की वजह बन गया है।
इसे भी पढ़ें
मुंबई पहुंचे पॉप सिंगर जस्टिन बीबर, अनंत-राधिका की सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे



