Brazilian President: ट्रम्प को ब्राजीली राष्ट्रपति का जवाब- आपसे नहीं, मोदी और जिनपिंग से चर्चा करना चाहूंगा

1 Min Read

Brazilian President:

ब्रासीलिया, एजेंसियां। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा था, ‘लूला जब चाहें, मुझसे बात कर सकते हैं।’
लूला ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा, ‘मैं टैरिफ पर बात करने के लिए ट्रम्प को कॉल नहीं करूंगा। इसके बदले पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग जैसे नेताओं से बातचीत करना चाहूंगा।’

अमेरिका ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया हैः

अमेरिका ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगा रखा है। ब्राजील इससे निपटने के लिए विश्व व्यापार संगठन (WTO) में जाने पर विचार कर रहा है। लूला ने यह भी कहा कि भले ही ट्रम्प से उनकी बातचीत न हो, लेकिन वे नवंबर में होने वाले COP-30 क्लाइमेट समिट में ट्रम्प को न्योता जरूर भेजेंगे।

इसे भी पढ़ें

Donald Trump: ट्रम्प नहीं जानते अमेरिका रूस से क्या खरीद रहा, भारत ने कहा था- रूस से यूरेनियम-खाद ले रहा US


Share This Article
Exit mobile version