BIMSTEC Summit 2025:
बैंकॉक, एजेंसियां। बिम्सटेक सम्मेलन 2025: पीएम मोदी ने व्यापार और क्षेत्रीय विकास के लिए यूपीआई और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रस्ताव रखा। थाईलैंड में हो रहे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अग्रणी भूमिका को सशक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। उन्होंने सदस्य देशों को भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) से जुड़ने का प्रस्ताव दिया, जिससे क्षेत्रीय व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
BIMSTEC Summit 2025: मोदी ने बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना
इसके अलावा, मोदी ने बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना, वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित करने, और स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने की भी बात की। साथ ही, उन्होंने भारत में बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का सुझाव दिया, ताकि आपदा प्रबंधन में सहयोग किया जा सके। पीएम मोदी ने बिम्सटेक देशों के साथ साइबर सुरक्षा, आतंकवाद, और नशीली दवाओं के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने की आवश्यकता भी जताई। उन्होंने समुद्री परिवहन सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत में एक स्थायी समुद्री केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा।
BIMSTEC Summit 2025:
बिम्सटेक समूह के एजेंडे को आगे बढ़ाने में भारत का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, जिसमें सुरक्षा, व्यापार, निवेश, पर्यावरण और कनेक्टिविटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं। बैंकॉक विजन 2030 को अपनाते हुए इस सम्मेलन में क्षेत्रीय समृद्धि और सुरक्षा के लिए साझा प्रतिबद्धता को साकार करने पर बल दिया गया।
इसे भी पढ़ें
Mahakumbh 2025 : लोकसभा में बोले पीएम मोदी- महाकुंभ से अनेक अमृत निकले
