Bangladesh: ऑनलाइन डेटिंग से बचने को कहा
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश में चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें बांग्लादेश में रहने वाले चीनी नागरिकों को ऑनलाइन डेटिंग और झूठे शादी के प्रस्तावों से बचने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि शादी के लिए विदेशी पत्नी खरीदने की सोचना भी गलत है।
दरअसल, चीन में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात में बहुत ज्यादा अंतर है। 2020 की जनगणना के मुताबिक वहां 105 पुरुषों पर 100 महिलाएं हैं। 10-14 आयु वर्ग में यह अनुपात 118 पुरुष प्रति 100 महिला है।
Bangladesh: ऑनलाइन डेटिंग से बचने को कहाचीन में पुरूषों की नहीं हो पा रही शादीः
इस असमानता की वजह से चीन में कई पुरुषों की शादी नहीं हो पा रही है। कई लोग इस वजह से तस्करों के चक्कर में पड़कर अपना पैसा गंवा रहे हैं। इस ठगी को रोकने के लिए चीन ने यह एडवाइजरी जारी की है।
Bangladesh: ऑनलाइन डेटिंग से बचने को कहासोशल मीडिया पर विदेशी दुल्हन का झूठा वादाः
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई विज्ञापन अक्सर धोखाधड़ी वाले होते हैं। इनमें विदेशी दुल्हन का वादा किया जाता है, लेकिन असल में शादी नहीं कराई जाती। लोग बिना दुल्हन पाए ही ठगों को पैसे दे बैठते हैं।
बीजिंग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में एक लाओस की युवा लड़री से शादी कराने के लिए 2 लाख युआन (करीब 24 लाख रुपए) की मांग की गई थी। कुछ लोग इस धोखाधड़ी में फंस भी गए थे।
इसे भी पढ़े