Bangkok : बैंकॉक में PM मोदी ने वात फो मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए, बौद्ध धर्मगुरु से लिया आशीर्वाद [In Bangkok, PM Modi visited Lord Buddha at Wat Pho temple, took blessings from Buddhist religious leader]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Bangkok :

बैंकॉक,एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बैंकॉक के प्रसिद्ध वात फो मंदिर का दौरा किया। यह मंदिर अपनी विशाल और 46 मीटर लंबी लेटी हुई भगवान बुद्ध की प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में बुद्ध की छवियों का सबसे बड़ा संग्रह भी है और यह थाईलैंड का सबसे पुराना सार्वजनिक शिक्षण केंद्र है।

Bangkok : मोदी ने मंदिर में भगवान बुद्ध के सामने की प्रार्थना

पीएम मोदी ने मंदिर में भगवान बुद्ध के सामने प्रार्थना की और वहां उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान, थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा भी उनके साथ मंदिर में उपस्थित रहीं और विशेष सद्भावना प्रकट की। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां एक महत्वपूर्ण भेंट भी दी, जिसमें उन्होंने बुद्ध श्राइन को अशोक के सिंह स्तंभ की प्रतिकृति भेंट की।

Bangkok : सोशल मीडिया पर साझा किए वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे के दौरान भारत और थाईलैंड के बीच मजबूत और सभ्यतागत संबंधों को महत्व देते हुए कहा कि यह संबंध सदियों पुराने हैं और इनका आधार बौद्ध धर्म की शिक्षाएं हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस ऐतिहासिक दौरे का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने इसे यादगार यात्रा बताया। पीएम मोदी ने इस मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और वहां की वास्तुकला को सराहा और दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की बात की।

Bangkok : 16वीं शताब्दी में हुई थी स्थापित

यह मंदिर 16वीं शताब्दी में एक मठ के रूप में स्थापित किया गया था और राजा राम-प्रथम के शासनकाल में इसे जीर्णोद्धार किया गया था। 1848 में यहां की लेटी हुई बुद्ध की प्रतिमा तैयार हुई, जो बैंकॉक की सबसे बड़ी मूर्ति है।

इसे भी पढ़ें

पायलट बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेजस में भरी उड़ान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं