Iranian ambassador: ऑस्ट्रेलिया ने ईरान से तोड़े राजनयिक रिश्ते, ईरानी राजदूत को किया निष्कासित

Anjali Kumari
2 Min Read

Iranian ambassador:

कैनेबरा, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलिया ने ईरान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को पूरी तरह से तोड़ते हुए तेहरान स्थित अपने दूतावास की गतिविधियां निलंबित कर दी हैं। साथ ही, कैनबरा में मौजूद ईरानी राजदूत अहमद सादेघी और तीन अन्य राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने किसी देश के राजनयिक को निष्कासित किया है।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की घोषणा:

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई खुफिया एजेंसी ASIO की जांच में सामने आया है कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय को निशाना बनाते हुए दो प्रमुख हमलों को अंजाम दिया। इनमें अक्टूबर 2024 में सिडनी स्थित Lewis Continental Kitchen और दिसंबर 2024 में मेलबर्न के Adass Israel Synagogue पर हुए हमले शामिल हैं।

ASIO के अनुसार:

ASIO के अनुसार, ईरान ने हमलों को छिपाने के लिए स्थानीय अपराधियों और प्रॉक्सी नेटवर्क का इस्तेमाल किया। इन हमलों को ऑस्ट्रेलिया में सामाजिक एकता को तोड़ने की कोशिश बताया गया है। अल्बनीज ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार अब IRGC को आतंकवादी संगठन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है।
इस कदम को सरकार और विपक्ष दोनों का समर्थन मिला है, जबकि यहूदी समुदाय और इजरायल ने ऑस्ट्रेलिया की कार्रवाई का स्वागत किया है। जून 2025 में पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से तेहरान से अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया था। यह घटनाक्रम ऑस्ट्रेलिया-ईरान संबंधों में एक ऐतिहासिक मोड़ माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Minister Ishaq Dar: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक दार का ढाका दौरा, 1971 नरसंहार पर विवाद


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं