Eva Schloss passes away: होलोकॉस्ट सर्वाइवर ईवा श्लॉस एवा श्लॉस का निधन

Anjali Kumari
1 Min Read

Eva Schloss passes away

बर्लिन, एजेंसियां। होलोकॉस्ट सर्वाइवर एवा श्लॉस का 3 जनवरी को निधन हो गया। वे 96 साल की थीं। एवा मशहूर जर्मन राइटर ऐनी फ्रैंक की सौतेली बहन थीं। ऐनी फ्रैंक फाउंडेशन ने एवा श्लॉस के निधन की जानकारी दी।
श्लॉस ऐनी फ्रैंक ट्रस्ट की को-फाउंडर और मानद अध्यक्ष थीं, जिसकी संरक्षक क्वीन कैमिला हैं।

नाजियों ने एवा और एनी के परिवार को भगा दिया थाः 1940 के दशक में नाजियों ने एवा और ऐनी को परिवार समेत ऑस्ट्रिया से खदेड़ दिया गया था। 1942 में नाजी अत्याचारों से बचने के लिए दोनों के परिवार 2 साल तक एम्स्टर्डम में एक गुप्त कमरे (Secret Annex) में छिप रहे।
इसी दौरान ऐनी ने एक डायरी लिखी, जो बाद में The Diary of a Young Girl के नाम से प्रकाशित हुई।
ऐन की डायरी में लास्ट पेज में 1 अगस्त 1944 में लिखा है।

Share This Article