विमान अमृतसर में लैंड होगा
वाशिंगटन. एजेंसियां। अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा बैच आज रात 10 बजे अमृतसर पहुंचेगा। 119 भारतीयों में पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग हैं। 16 फरवरी को भी एक विमान अप्रवासी भारतीयों को लेकर आएगा। 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारत पहुंचे थे। इनके हाथ में हथकड़ी और पैरों में जंजीर थी।
CM मान ने कहा- यह पंजाबियों को बदमान करने की साजिश:
पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा, ‘केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। अमेरिका से जो भारतीय डिपोर्ट किए जा रहे हैं, उन्हें अमृतसर भेजा जा रहा है, पहला विमान भी अमृतसर लैंड हुआ था। आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर को चुन रहे हैं।’
इसे भी पढ़ें
अडाणी मुद्दे पर मोदी ने अमेरिका में कहा- निजी मामला, 2 राष्ट्राध्यक्ष ऐसे मुद्दों पर बात नहीं करते