US shutdown:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में चल रहे सरकारी शटडाउन (Government Shutdown) का असर अब देश की परिवहन व्यवस्था पर गहराई से दिखने लगा है। वित्तीय संकट के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को एक महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते हवाई अड्डों पर कर्मचारियों की भारी कमी देखने को मिल रही है। इस वजह से शुक्रवार को देशभर के कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उड़ानों में देरी हुई और कुछ फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से रद्द भी करना पड़ा।
अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने दी चेतावनी
अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे, तो यात्रियों को बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने और देरी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बिना वेतन काम कर रहे हैं, जिससे सिस्टम पर अतिरिक्त दबाव है। डफी ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विमानन उद्योग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, “स्थिति और बिगड़ सकती है, हमें जल्द कोई समाधान निकालना होगा।”
शटडाउन की शुरुआत
शटडाउन की शुरुआत 1 अक्टूबर को तब हुई जब अमेरिकी संसद में अस्थायी वित्तीय पैकेज को लेकर गतिरोध पैदा हो गया। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसमें ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी का विस्तार शामिल नहीं है। परिणामस्वरूप, सरकार के पास संचालन के लिए धन समाप्त हो गया और कई विभागों का काम ठप हो गया।
हवाई सेवाओं के साथ-साथ अब बंदरगाहों और परिवहन विभागों पर भी इसका असर पड़ने लगा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर फंडिंग को लेकर जल्द समाधान नहीं निकला, तो अमेरिका की सप्लाई चेन और एयर नेटवर्क दोनों पर गंभीर असर पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें
US Shutdown: व्हाइट हाउस ने चेताया बड़ा छंटनी खतरा, डेमोक्रेट्स पर लगाए गंभीर आरोप



