Air Force 1: दावोस जा रहे ट्रम्प के प्लेन एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी, बीच उड़ान से लौटे

Anjali Kumari
2 Min Read

Air Force 1

जेनेवा, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का विमान दावोस जाते वक्त टेकऑफ के कुछ देर बाद ही वॉशिंगटन लौट आया। व्हाइट हाउस के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आई थी।
प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट ने बताया कि टेकऑफ के बाद क्रू को विमान में एक मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी का पता चला। इसके बाद एहतियातन विमान को लौटाने का फैसला किया गया।

दूसरे प्लेन से गये ट्रम्प

हालांकि, ट्रम्प थोड़ी देर बाद दूसरे प्लेन से रवाना हो गए। वे आज स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल होंगे।

चार दशक पुराने प्लेन का इस्तेमाल कर रहे ट्रम्प

ट्रम्प की आधिकारिक यात्राओं के लिए फिलहाल बोइंग 747-200B का एयर फोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इस बेड़े में ऐसे दो विमान हैं, जो करीब चार दशक पुराने हैं। अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग इनके नए विकल्प तैयार कर रहा है, लेकिन इस प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।

कतर से गिफ्ट में मिला प्लेन

पिछले साल कतर के शाही परिवार ने ट्रम्प को एक लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट दिया था, जिसे एयर फोर्स वन फ्लीट में शामिल किया जाना है। इस फैसले पर काफी सवाल उठे थे। फिलहाल उस विमान को सुरक्षा मानकों के मुताबिक तैयार किया जा रहा है।

Share This Article